सर्दी के मौसम में ऊनी कपड़े , गर्म कपड़े एक अलग ही मजा देते है. गंदे हो जाने पर भी इन्हें धोने का मन नहीं करता. मन में थोड़ा डर रहता है कि कही ये ख़राब ना हो जाये. लेकिन इनकी भी साफ सफाई तो जरुरी होती ही है. जानिए कैसे करनी चाहिए ऊनी कपड़ों की देखभाल या गरम कपड़ों की देखभाल 1-गरम कपड़ो पर मिटटी अधिक जमती है इसलिए कपड़ो को झटकार कर तथा ब्रश की सहायता से मिट्टी व गन्दगी आदि जितनी हो सके धोने से पहले ही साफ कर लेनी चाहिए 2-ऊनी कपडे हैंगर पर या किसी और जगह लटकाकर नही सुखाने चाहिए. पानी के कारण वजन बढ़ने से कपड़े खिंच कर लटक जाते है. इससे इन कपड़ो का शेप खराब हो जाता है 3-गरम कपड़े हल्के पानी से धोने चाहिए यदि पानी कठोर या खारा हो तो सफ़ेद कपडे धोते समय अमोनिया की कुछ बूँदे डालकर पानी को सॉफ्ट बनाना चाहिए और यदि कपडे रंगीन हो तो थोड़ा सा सुहागा डालकर कपड़े धोने चाहिए. 4- रीठे को रात को पानी में भिगो दे व सुबह पानी में उबाल ले ठंडा होने पर हाथ से मसलकर छान ले अब इस पानी से वुलेन कपड़े धो सकते है. ध्यान रहे सफ़ेद कपड़े रीठे के पानी से नहीं धोये क्योंकि रीठे के पानी से कपडे हल्के पीले पड़ सकते है. पाए दांतो के कीडो से मुक्ति