सर्दी के मौसम में आप चाहे जितनी क्रीम लगा लें, त्वचा का रूखापन नहीं जाता.इस मौसम में हाथों को कोमल बनाए रखने के लिए यहां कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं, जो बेहद कारगर हैं. आप भी आजमा कर देखें. 1-तेल को गर्म कर के लगाएं. आप नारियल तेल, बादाम का तेल आदि उपयोग कर सकती हैं. तेल लगाने से नाखूनों की भी देखभाल हो जाती है. 2-सर्दी में हाथ पैर में बहुत ज्यादा खुजली होती है. ऐसे में आप गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर हाथ पैर में लगाएं, खुश्की दूर होने के साथ-साथ रंग भी निखरेगा. आप इसे चेहरे पर भी लगा सकती हैं. 3-ताजा संतरे के छिलके को पीस कर हाथों पर लगाने से त्वचा कोमल और सुंदर बनती है. 4-सर्दी में शहद किसी दवा से कम नहीं. इसे खाने से जहां एम्युन सिस्टम मजबूत होता है, वहीं इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा कोमल बनती है. आप बेहतर रिजल्ट के लिए इसमें बादाम का तेल मिलाकर भी हाथों पर लगा सकती हैं. 5-हाथों पर अगर दाग धब्बे से बन गए हैं तो उसके लिए नींबू सबसे कारगर उपाय है. नींबू के छिलकों से धब्बों पर धीरे-धीरे रगड़ें. इससे दाग धब्बे दूर हो जाएंगे. बालो को स्वस्थ रखने के लिए लगाए दही का...