ऑनलाइन प्रोसेस से घर बैठे ही करे पेनकार्ड में सुधार

आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास पैन कार्ड होता है। इसके अलावा, बहुत से लोगों ने पैन कार्ड के लिए आवेदन भी किया ही होगा। परन्तु परेशानी तब बढ़ जाती है, जब किसी गलती से पैन कार्ड में नाम या पता गलत दर्ज हो जाता है। कार्ड में सुधार के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं, जिससे उनका समय बर्बाद होता है। हम आपको यह जानकारी देने वाले है जिसके तहत आप घर बैठे ही कार्ड में सुधार कर पाएंगे।

आपको सबसे पहले कार्ड में नाम बदलने के लिए अपने असली नाम वाले दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपने पास रखनी होगी। इन डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड, पासपोर्ट और पहचान पत्र जैसे दस्तावेज शामिल होने चाहिए। कार्ड में सुधार करने के लिए आपको सर्वप्रथम एनएसडीएल https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html की आधिकारिक साइट पर जाइये। अब एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको एप्लिकेशन टाइप में जाकर चेंज एंड करेक्शन इन एक्सिटिंग पैन कार्ड के विकल्प पर टैप करना होगा। आपको दोबारा INDIVIDUAL को चुनना है। यह करने के बाद आपको नीचे दिए गए कॉलम में सही जानकारी भरनी होगी।  मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी भरने के बाद कैप्चा कोड भरें, जो कि सामने एक इमेज में दिख रहा है। इसके बाद सबमिट बटन पर टैप करिये।

इतना करने के बाद आप नए पेज पर पहुंच चुके होंगे, जहां आपको चार ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे। यहां आपको आधार और पैन नंबर एंटर करना पड़ेगा। जानकारी एंटर करते समय सावधान रहे, जिससे दोबारा गलत जानकारी ना भर जाए। अब आपको डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर 120 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको ओटीपी मिलेगा, जिसको सबमिट करना होगा। अब आपको एक फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई  दे रहा होगा, जिसे आप सेव कर सकते हैं या प्रिंट करके रख सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपके द्ववारा दिए गए पते पर पैन कार्ड 15 दिनों में पहुंच जाता है।

BSNL ने किया पुराना प्लान फिर जारी, मिलेगी 2 महीने तक की सेवा अधिक

Apple पेश कर रहा है नए सिक्युरिटी फीचर्स, नहीं होगा अब डाटा लीक

मरजावां का गाना 'किन्ना सोना' रिलीज, यहाँ देखे वीडियो

Related News