नई बाइक खरीदने जा रहे है तो पढ़े ये खबर

वैसे तो आज बाजार में कई बाइक आ चुकी हैं। लेकिन इससे बाद भी आप अपने लिए सही बाइक नहीं चुन पाते हैं। कई बार तो आप अपने दोस्तों के कहने पर ऐसी बाइक ले लेते जिससे आपको बाद में पछतावा होने लगता हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ जानकारी देगें जिससे आप आसानी से अच्छी बाइक खरीद सकते हैं- पढे टिप्स       1.यदि आप रोज लंबा सफर मतलब 50 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो आपके 100-110 सीसी की बाइक खरीदना बेहतर होगा। इस सेगमेंट की बाइक्स 70 kmpl की माइलेज निकाल सकती है। स्टाइलिश के साथ-साथ कीमत और आफ्टर सेल्स सर्विस के मामले में बेहतर होती हैं। बजाज प्लेटिना, बजाज CT100,TVS स्पोर्ट, हीरो स्प्लेंडर प्रो, हीरो HF DAWN, होंडा CD110 जैसे बाइक्स मिल जायेंगी।

2.बाइक में माइलेज और स्टाइल एक साथ चाहते हैं तो आप 125cc की बाइक ले सकते हैं। इसमें एक लीटर में 125cc बाइक करीब 50 से 60 किलोमीटर तक चल सकती हैं। इसमें होंडा शाइन, बजाज डिस्कवर, हीरो ग्लैमर जैसी बाइक्स मौजूद हैं।

3.यदि आप 200cc या इससे अधिक माइलेज से कोई मतलब नहीं होता। जो शौक के लिए बाइक चलाना पसंद करते हैं उसके लिए 200cc या इससे अधिक क्षमता वाली बाइक्स बेहतर रहती है। इनमें बजाज डोमिनोर, TVS अपाचे, बजाज एवेंजर 220, हीरो करिज्मा, यामाहा FZ25, जैसे ऑप्शन मिल जायेंगे।      

 

जानिए इस बार का शघांई का ऑटो शो कैसा रहा

बाइक का क्रेज : ज्यादा कीमते होने के बाद भी बिक रही है ये बाइक

भारत में लग्जरी कारें हुई 1 करोड़ रुपए तक सस्ती, जानिए क्यों?

स्कोडा हाइब्रिड अवतार में जल्द लांच करेगीं सुपर्ब, जानिये खूबियां

 

Related News