जियो द्वारा मार्च तक दी जाने वाली फ्री वॉइस कालिंग और इन्टरनेट सेवा के बाद अब नए प्लान के बारे में घोषणा कर दी है, जिसमे जियो यूज़र्स द्वारा 99 रुपये देकर प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद हर महीने 303 रुपये देकर जियो की हैप्पी न्यू ईयर सेवाएं अगले 12 महीने यानी 1 अप्रैल 2018 तक पा सकेंगे. वही अगर आप जियो की इन सेवाओ का लाभ नही लेना चाहते हो और अपनी जियो की सिम बंद करवाना चाहते हो तो इसे बंद भी करवा सकते हो. जिसमे आप एक अप्रैल से पहले जियो के कस्टमर केयर पर कॉल करके या किसी भी जियो के स्टोर पर जाकर अपना नंबर बंद करा सकते हैं. आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद सात दिनों में यह बंद हो जाएगी. बता दे कि रिलायंस जियो केयर से बात करने पर भी आप इसे बंद करा सकते है, किन्तु इसमें आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. प्रीपेड यूज़र सिम बंद करवाने के लिए प्लान लागु होने से पहले ही अपनी जिओ सिम को निकालकर रख दे, 90 दिनों के बाद आपका नंबर बंद हो जायेगा. ध्यान रखे की बिच में इस सिम का इस्तेमाल ना करे. JIO की इन्टरनेट स्पीड हुई डबल, ट्राई ने जारी किये आंकड़े Reliance JIO लांच करने वाली है 999 रूपये 4G फ़ोन, खरीदने से पहले जाने यह खास बाते प्राइम मेंबरशिप के लिए यह है JIO की शर्ते, आप भी पढ़ ले ध्यान से