यहाँ जानिए अलग-अलग वार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत के फल

आप सभी को बता दें कि आज प्रदोष व्रत है. जी हाँ, इस साल 18 मार्च को प्रदोष व्रत आने के कारण सोम प्रदोष व्रत कहा जा रहा है और इस व्रत में भगवान शिव की उपासना करते हैं. ऐसे में यह व्रत हिंदू धर्म के सबसे शुभ व महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं प्रदोष व्रत के मिलने वाले वह फल जो इंसान भोगता है. यह अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत के फल हैं. आइए जानते हैं. 

प्रदोष व्रत से मिलने वाले फल -

- कहते हैं रविवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत से आयु वृद्धि तथा अच्छा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

- वहीं अगर सोमवार के दिन प्रदोष व्रत हो तो यह व्रत आरोग्य प्रदान करता है और इंसान की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है.

- कहा जाता है मंगलवार के दिन त्रयोदशी का प्रदोष व्रत हो तो उस दिन के व्रत को करने से रोगों से मुक्ति व स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है.

- इसी के साथ अगर बुधवार के दिन प्रदोष व्रत हो तो, उपासक की सभी कामनाओं की पूर्ति होती है.

- कहा जाता है अगर गुरुवार के दिन प्रदोष व्रत पड़े तो इस दिन के व्रत के फल से शत्रुओं का विनाश होता है.

- मान्यता है कि शुक्रवार के दिन होने वाला प्रदोष व्रत सौभाग्य और दाम्पत्य जीवन की सुख-शान्ति के लिए किया जाता है. 

- कहते हैं संतान प्राप्ति की कामना हो तो शनिवार के दिन पड़ने वाला प्रदोष व्रत करना चाहिए.

कभी भूलकर भी कड़ा पहनने के बाद ना करें यह काम वरना...

अगर आपके भी आँख के नीचे मंडराती है यह मक्खी तो होने वाली है आपकी मौत

आज से 14 अप्रैल तक नहीं होंगे कोई भी शुभ काम, जानिए विवाह मुहूर्त

Related News