इस Trick को अपनाने से डाउनलोड हो जाएगी Instagram फोटो

सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इंस्टेंट फोटो शेयरिंग एप्प Instagram अपना प्रमुख स्थान रखता है. बता दें कि इस वक्त लोगों के बीच यह काफी पापुलर है. एक रिपोर्ट के मने तो लडकों से कहीं ज्यादा लडकियां इस App का शौक रखती हैं. आजकल ज्यादातर यूजर्स इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो भी शेयर करते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप इंस्टा से फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं...

- फोटो को डाउनलोड करने के लिए सबस पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से नाम की एक एप्प डाउनलोड करनी करनी होगी. - इस app लो डाउनलोड करने के बाद अपने स्मार्टफ़ोन में install कर लें. - अब आप आगे इंस्टाग्राम एप्प पर जाएं और जो भी फोटो डाउनलोड करनी है, उसके ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें. - अगले क्रम में आप Copy Url पर टैप करें. -इसके बाद InstaSave एप्प open करें. - इन सबा प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप जैसे ही इस एप्प को open करेंगे वैसे ही आपको फोटो दिखाई देगी जिसका Url आपने कॉपी किया था. - इतना सब कुछ होने के बाद अब आप फोटो के नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना न भूलें.  - अब अंत में आपके ऐसा करने से फोटो फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी.

तो दोस्तों यह था, इंस्टा फोटो को डाउनलोड करने की बेहद ही आसान तरीका. 

मोटोरोला दीवाली ऑफर: 5 हजार रु की भारी छूट, अभी उठा लाए यह स्मार्टफोन

11 हजार रु की भारी छूट में बिक रहा honor 10, 16 हजार रु तक का एक्सचेंज ऑफर

कीमत 5 हजार रु से भी कम और खासियत 5200mah बैटरी

भारत में जल्द दस्तक देगा 10GB रैम वाला यह स्मार्टफोन

इस फ़ोन पर 5 हजार रु की महाछूट, अमेजन से उठाए फायदा

Related News