YouTubers के लिए बड़ी खबर, जल्द आ रहा है यूट्यूब में नया फीचर

वीडियो स्ट्रीमिंग (video streaming) के लिए हम यूट्यूब (Youtube) का उपयोग करते हैं. लेकिन कई बार हमें कोई वीडियो पसंद आती है, जिसे हम फोन या डेस्कटॉप  में डाउनलोड करने की इच्छा तो रखते है लेकिन ऐसा कर नहीं पातें है, ताकि हम बाद में कभी भी बिना बफरिंग के देख पाए. जिसकी अच्छी बात ये भी है कि डाउनलोडेड वीडियोज़ को बिना इंटरनेट के भी देख पाएंगे. सबसे पहले फोन में डाउनलोड करने की बात की जाएं तो यूट्यूब वीडियो डाउनलोड (youtube video download) करने का फीचर आईओएस और एंड्रॉयड (android) दोनों ऐप पर उपलब्ध है.

तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही खास टिप्स, जीके द्वारा आप यूट्यूब को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.... 

वेब पर कैसे करें डाउनलोड

>>इसके लिए सबसे पहले आपको उस यूट्यूब वीडियो का लिंक Copy करना होगा, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.

>>अब आपको वेबसाइट ‘en.savefrom.net’ पर जाना होगा.

>>अब इसे ओपेन करने के बाद आपको उसी यूट्यूब लिंक को Paste करना है, जिसे आपने Copy किया था.

>>यहां आपको रेजोलूशन बदलने के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे.

>>रेजोलूशन सेलेक्ट करने के बाद आपको Download बटन पर टैप करना होगा. अब आपकी डाउनलोडेड वीडियो फोल्डर में Save हो जाएगी.

एंड्रॉयड में ऐसे करें डाउनलोड:- 

>>इसके लिए सबसे पहले यूट्यूब ऐप ओपन करें और उस वीडियो पर जाएं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.

>>वीडियो के नीचे दिए ऑप्शन में दांईं तरफ से दूसरे नंबर पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा.

>>डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको वीडियो क्वॉलिटी के लिए पूछा जाएगा. आप अपने हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं.

>> अब डाउनलोड किए गए अपने वीडियो को देखने के लिए Library ऑप्शन में जाएं.

>>Downloads पर जाकर टैप करें. यहां आपको डाउनलोड किए गए सभी विडियो एक साथ दिख जाएंगे.

ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, भारत में जारी है इस स्मार्टफोन की बुकिंग

भारत में लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत

क्रोम ओएस 87 नए सुविधाओं के साथ-साथ अब मिलेंगे नए फीचर

Related News