आज के समय में बालों में रुसी होना आम बात हो चुकी है और यह समस्या आपको हर दूसरे व्यक्ति में मिल जाएंगी. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं रुसी को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय जो आपके बहुत काम आने वाले हैं. जी हाँ, कई बार हम रुसी को खत्म करने के लिए ना जाने कितने ही शैम्पू बदल लेते हैं लेकिन इसे खत्म करने के लिए आप घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय. # अगर बालों में रुसी हो गई है तो रात में कुनकुने नारियल के तेल में एक चम्मच नीबू या कपूर मिलाकर लगा लें लाभ होगा. # बालों में रूसी हो जाने पर उन्हें हटाने के लिए प्रातः बाल धोने से पहले गुड़ को दो चम्मच पानी में भिगोएं, अब इसे रुई के फोहे से सिर में लगाकर एक घंटे बाद धो लें। इससे रुसी खत्म होंगी. # रुसी को भगाने के लिए आधा कटोरी दही में एक चम्मच नमक मिलाकर सिर में आधा घंटा लगाएं और फिर किसी मेडीकेटेड शैपू से सिर धो लें। इससे भी लाभ मिलेगा. # अपनों बालों से रुसी हटाने के लिए दो चम्मच एलोवेरा का रस व दो चम्मच नीबू का रस मिलाकर अच्छी तरह फेंटकर लगा लें और बाल धो लें. # बालों से रुसी भगाने के लिए दही में बेसन मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को सिर में लगाकर एक घंटे बाद धो ले. # 5-6 काली मिर्च तथा सीताफल के 10-12 बीज पानी में पीसकर देशी घी में मिलाकर मालिश करें और सुबह के समय सिर धो लें। # रुसी भगाने के लिए चुकंदर के पत्तों को पानी में उबालकर सिर धो लें. # बालों से रूसी हटाने के लिए प्याज को बारीक पीसकर सिर में करीब दो घंटे लगाकर रखने के बाद बाल धो लें. # रुसी भगाने के लिए लहसुन की थोड़ी-सी कली पीसकर बालों में लगाकर एक घंटे बाद धो लें. आपके होंठ गुलाब जैसा बना देंगे यह दो घरेलू उपाय अगर हो गए हैं पेट में छाले तो जरूर अपनाये यह घरेलू उपाय इन घरेलू उपायों से चुटकियों में ठीक हो जाएंगी फ़टी एड़ियां