छिपकली से हैं परेशान तो भगाने में काम आएँगे ये घरेलू नुस्खे

घर की दीवारों पर इधर-उधर भागने वाली छिपकली किसी को पसंद नहीं होती है। जी हाँ और आज के समय में तो हर घर में आपको छिपकली मिल जाएगी। वैसे छिपकली न सिर्फ देखने में गंदी लगती है बल्कि ये सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। जी दरअसल छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है जिसकी वजह से फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है। जी हाँ और अगर आप घर से छिपकली को भगाने के लिए कुछ उपाय खोज रहे हैं तो वह उपाय आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

छिपकली भगाने के असरदार उपाय-

काली मिर्च का स्‍प्रे- काली मिर्च के स्प्रे का प्रयोग करके भी छिपकलियों को आसानी से दूर भगाया जा सकता है। जी हाँ और इस स्प्रे को बनाने के लिए आपको किसी तरह के केमिकल की आवश्यकता नहीं पड़ती। बल्कि इसे बनाने के लिए आप काली मिर्च पाउडर को पानी के साथ मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर घर की दीवारों पर छिड़कें, जहां छिपकली होने की संभावना अधिक होती है। जी दरअसल इसकी तेज गंध से छिपकली घर के अंदर नहीं आएगी। 

कॉफी- छिपकली भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हाँ और इसका इस्तेमाल करने के लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। उसके बाद जहां छिपकली अधिक आती है उन्हें वहां पर रख दें। 

लहसुन और प्‍याज- एक स्प्रे बोतल में प्याज का रस और पानी भरने के बाद इसमें कुछ बूंदें लहसुन के रस की मिलाकर, अच्छे से हिला लें। उसके बाद इसे घर के हर कोने में छिड़क दें, जहां-जहां छिपकली सबसे ज्यादा आती है। इससे भी छिपकलियां दूर भाग जाती है।

प्याज- प्याज को स्लाइस में काटकर उसे धागे से बांधकर लटकने से भी छिपकली भाग जाती है। जी दरअसल प्याज में सल्फर ज्यादा मात्रा में होता है जिससे बुरी दुर्गंध निकलती है और छिपकली भाग जाती है।

बर्फ का ठंडा पानी- ठंडा पानी भी छिपकली भगाने में मदद कर सकता है। जी हाँ और जब आपको कही छिपकली दिखे तो उसपर ठंडा पानी छिड़क दें।

बिस्तर में छिपे हैं खटमल तो अपनाए ये 2 सबसे असरदार घरेलू नुस्खे

पीरियड्स में होता है ब्रेस्ट में दर्द तो अपनाए ये घरेलू नुस्खे

मुंह के छाले से लेकर अन्य कई समस्याओं को झट से दूर कर देगा पीपल, जानिए कैसे?

Related News