समर्स में वेडिंग में हटके लग सकते है आप

जब समर्स में फैशन और ट्रेंड की बात हो तो खादी और मलमल का ख्याल सबसे पहले आता है. क्योंकि दोनों ही फैब्रिक आरामदायक और स्टाइलिश होते है और आज कल खादी में ही आपको कई ऑप्शंस मिल जाएंगे. आइये जानते है उनके बारे में :

फैब्रिक में आप गर्मियों में खादी, लिनेन, जॉर्जट, शिफॉन, कॉटन, आर्गेनिक फैब्रिक, चूसे कर सकती है. वही कलर्स में रेड, लाइट ग्रीन ,येलो ,पेस्टल ये सब कलर इस साल ट्रेंड में है.

इस समर शॉर्ट्स के साथ थ्री फोर्थ प्लाज़ो बोहोत ट्रेंड में रहेंगे. ये गर्मी में काफी कम्फर्टेबले रहते है. ट्रॉउज़र कट प्लाज़ो भी सही रहते है. इसके साथ फिटेड टॉप, और शर्ट पहन कर प्लाज़ो के अंदर टक करे. टॉप अगर कलरफुल होगा तो बैलेंस्ड लुक रहेगा.

आप खादी के प्लाज़ो या क्यूलॉट्स के साथ कॉटन लिनेन या शिफॉन के क्रॉप टॉप के साथ पेअरअप कर सकती है. खादी की स्पेकडी और क्रॉप टॉप को एथनिक स्कर्ट के साथ भी पहन सकती है. खादी हर ट्रेंड में हिट है.

फ्लोरल टच  फ्लोरल को नूट्रल या प्लेन रंगो के साथ पहने. फ्लोरल प्रिंटेड सूट और दुपट्टे भी अपने वार्डरॉब में जरूर रखे. सर्दियों में भी इसका चलन हमेशा रहता है.

ऐसा गांव जहाँ किसी के पास नहीं है मोबाइल फ़ोन

अनुष्का के अलावा इसके भी दीवाने है कोहली

पंजाबी दुल्हन बनी सनी लियोनी, शादी की सालगिरह पर जताया पति से प्यार

Related News