शादी के दिन अच्छा दिखने के लिए खूबसूरत मेकअप के साथ लहंगा भी चुनती हैं. लेकिन अक्सर लड़कियों के मन में लहंगे में मोटी नजर आने और इस वजह से लुक खराब होने का डर लगा रहता है. आप भी अगर वेडिंग में पतली या स्लिम दिखना चाहती हैं तो आपको बता देते हैं कि किस तरह आप स्लिम दिख सकती हैं. आप डाइटिंग की जगह कुछ टिप्स फॉलो करें और लहंगे में दिखें स्लिम. * लहंगा खरीदते वक्त इसकी फैब्रिक का खास ध्यान रखें. जॉर्जेट, सैटिन और क्रेप जैसे फ्रैबिक आपको स्लिम लुक देंगे. वहीं, सिल्क और नेट आपको बल्की दिखाएंगे. इसलिए ऐसे फैब्रिक से बचें. * सिर्फ लहंगे के फैब्रिक का नहीं, बल्कि इसके ब्लाउज के स्लीव का भी खास ध्यान रखें. हमेशा ब्लाउज के लिए नेट या शी-थ्रू फैब्रिक चुनें. साथ ही हमेशा इसकी लंबाई कोहनी तक रखें. वहीं, नेकलाइन की बात करें तो स्कूप नेक अच्छा ऑप्शन है. * ज्यादातर लड़कियां शादी के दिन भारी-भरकम लहंगा पसंद करती हैं. लेकिन अगर आप बल्की हैं, तो ऐसे लहंगे से बचें. हमेशा छोटे-छोटे डिजाइन और कढ़ाई वाले लहंगे चुनें. अगर उस पर बॉर्डर बना हो, तो ध्यान रखें कि ये पतला हो. * कलर भी आपको स्लिम दिखाने में मदद करते है. नेवी ब्लू, ब्लैक, डीप वाइन जैसे कलर्स आपको स्लिमिंग इफेक्ट देकर पतला दिखाते हैं. वहीं, लाइट कलर्स आपके प्रॉब्लम एरिया को उभारने का काम करता है. * हैवी ज्वेलरी जैसे चोकर्स पहनने से बचें. इससे आप ना सिर्फ मोटी नजर आएंगी, बल्कि आपकी हाईट भी कम दिखेगी. इसकी जगह आप रानी हार और लंबे नेकलेस पहनें. नहीं है बाल धोने का समय तो इन हेयर स्टाइल में भी लग सकती हैं स्टाइलिश छोटे कद की लड़कियां न चुनें ऐसे ऑउटफिट्स चेहरे के अनुसार ही सेट करवाएं Eyebrow, दिखेंगी अट्रैक्टिव