आपको पता है कैसे बनती है क्रिकेट बॉल्स, चलिए हम दिखाते है कैसे बनाते है इन्हें ?

क्रिकेट सबसे पुराने खेलो में से एक है. सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट की शुरुवात हुई थी. उसके बाद ODI क्रिकेट और फिर आधुनिक T20 क्रिकेट. क्रिकेट ने काफी लंबा सफर तय किया है. लेकिन इतने लंबे सफर में कुछ बदला नहीं है तो वह है क्रिकेट बॉल बनाने का तरीका.

आज भी टेस्ट क्रिकेट की सीजन बॉल को लगभग उसी पुराने तरीके बनाया जाता है. जैसा की टेस्ट क्रिकेट की शुरुवात में बनाया जाता था. आज भी इन बॉल्स को बनाने वाले खुद हाथ से इनकी सिलाई करते है.

कड़ी मेहनत और अनोखे हुनर के मेलजोल से तैयार होती है ये सीजन बॉल्स. तो चलिए आपको विडियो की मदद से दिखाते है की आखिर किस तरह इन क्रिकेट बॉल को तैयार किया जाता है.

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-

इस लड़के को देख आपको भी ये किसी भूत से कम नही लगेगा, देखिये ये विडियो

Video : बंदर का ये विडियो देख, आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Video : मिलिए मेघालय के इस हीरो से, जो लगता है बिलकुल Tiger Shroff की तरह

Related News