त्वचा की रंगत निखारेंगे ये होम मेड स्क्रब

चेहरे की साफ़ सफाई रखने वालों की स्किन हमेशा दमकती रहती है. हमारी स्किन बाहर के प्रदुषण, सूरज की रोशनी, पसीना और भी बहुत कारणों से डल हो जाती हैं और अच्छी तरह से सफाई करना जरूरी हो जाता है. वैसे तो चेहरे को साफ करने के लिए अच्छा सा फेसवाश भी लेकिन डेड स्किन हटाने के लिए आपको चेहरे को स्क्रब करने की जरूरत होती है. मार्केट में मिलने वाले स्क्रब्स में केमिकल होता है इसलिए बेहतर होगा की आप घरेलु स्क्रब से ही डेड स्किन हटाएँ. 

केला और ओटमील बनाने में सबसे आसान है। केला मुंहासे साफ करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा के बैक्टीरिया समाप्त होते हैं और वह खिल उठती है। वहीं ओटमील आपकी त्वचा का प्राकृतिक पीएच बैलेंस बनाये रखता है। इसके साथ यह चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर करता है। साथ ही त्वचा को कोमल भी बनाता है। मसूर की दाल मृत त्वचा हटाने के साथ ही त्वचा को कोमल बनाए रखने में भी मद्दगार साबित होती है. मसूर की दाल को दरदरा पीसकर रख लें. अब इसमें थोडा पानी मिलाकर पेस्ट बनाए और हलके हाथों से अपने चेहरे पर मले.कुछ देर चेहरे पर लगा होने के बाद सूख जाने पर इसे अच्छी तरह से पानी से धोले. चेहरे को ठन्डे पानी से धोने के बाद उसपर क्रीम से हलके हाथों से मसाज करें. कटोरी में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर इससे चेहरे को चार से पाँच मिनट तक धीरे-धीरे स्क्रब करें और उसके बाद हल्का गर्म पानी से धो लें। इस स्क्रब के इस्तेमाल के बाद आपके चेहरे पर अलग ही रौनक लौट आएगी।

बालों को स्वस्थ, सुन्दर और स्ट्रेट करने का आसान तरीका

क्या आप भी इस्तेमाल करती हैं मेकअप वाइप्स

यूँ दिखे भीड़ में सबसे जुदा

 

Related News