आप सभी जानते है की आने वाले 7 अगस्त 2017 को राखी का त्यौहार मनाया जाने वाला है। राखी का त्यौहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है। इस दिन भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है और बहन अपने भाई की लम्बी आयु के लिए कामना करती है। ऐसे में राखियां तो एक महीने पहले से ही बाजार में आ जाती है, और बहनो द्वारा खरीददारी भी शुरू कर दी जाती है। लेकिन इनमे सबसे पहले बात आती है राखी के लिए सजाई जाने वाली थाली की। जी हाँ जिस थाली में राखी, टिका, मिठाई, नारियल रखा जाता है उसे सजाने का जिम्मा भी बहन का होता है। और आज हम जो वीडियो लेकर आए है उसमे उसी थाली को सजाने के लिए बेहतरीन तरिका बताया गया है जिसे लडकियां आसानी से अपना सकती है। आइए देखते है। राखी के दिन इस जगह पर राखी नहीं बांधी जाती बल्कि खून की होली खेली जाती है इस वीडियो में सिखाया गया है राखियां बनाना, जो बहुत ही शानदार है