पिछले भाग में हमने बताया था की शिव जी का सरसो के तेल से अभिषेक करने का तरीका .आज हम बताने जा रहे है शिव जी का चने की दाल से अभिषेक करने का तरीका .तो आइये जानते है कैसे करे शिवजी का चने की दाल से अभिषेक – 1- किसी भी शुभ कार्य के आरंभ होने व कार्य में उन्नति के लिए भगवान शिव का चने की दाल से अभिषेक करें. 2- भगवान शिव के 'समाधी स्थित' स्वरुप का मानसिक ध्यान करें. 3- ताम्बे के पात्र में 'चने की दाल' भर कर पात्र को चारों और से कुमकुम का तिलक करें. 4- ॐ यक्षनाथाय नम: का जाप करते हुए पात्र पर मौली बाधें. 5- पंचाक्षरी मंत्र ॐ नम: शिवाय का जाप करते हुए फूलों की कुछ पंखुडियां अर्पित करें 6- शिवलिंग पर चने की दाल की धार बनाते हुए-रुद्राभिषेक करें. 7- अभिषेक करेत हुए -ॐ शं शम्भवाय नम: मंत्र का जाप करें. 8- शिवलिंग को साफ जल से धो कर वस्त्र से अच्छी तरह से पौंछ कर साफ करें. अगले भाग में हम बतायेगे शिवजी का काले तिल से अभिषेक करने का तरीका - कैसे करे शिवजी का सरसो के तेल...