कुछ इस तरह से करेगें इंटरव्यू की तैयारी तो सफलता अवश्य मिलेगी

आप जब भी किसी न किसी परीक्षा के लिए इंटरव्यू की तैयारी करते है तो उस वक्त आप कुछ विशेष बातों का ध्यान दें. जो आपको सफलता के लिए सहायक होगीं .कई बार यह होता है कि आप लिखित परीक्षा तो पास कर लेते है .लेकिन जब बारी आती है इंटरव्यू की उस वक्त हम घबराते है. और हमारी एक छोटी सी गलती हमें असफल कर देती है .आइए हम आपको कुछ ऐसी बातों से अवगत कराते है .

इंटरव्यू क्रैक करने के लिए रखें कुछ ऐसी बातों का ध्यान -

स्माइल: स्माइल एक ऐसा एक्सप्रेशन है जिससे आप किसी पर अपना प्रभाव जमा सकते हैं. आप इंटरव्यू को एक काम की तरह न लें. इसे एक सामान्य डेली रूटीन की तरह लें और अपने चेहरे पर सामान्य मुस्कान बनाए रखें.

अपनी शैक्षणिक योग्यता बताएं: कभी भी अपने बारे में बात करते हुए शैक्षणिक योग्यता को न छोड़े. अपनी पढ़ाई और काम के बारे में जरुर बताएं.

संक्षेप में बोलें: समान्यत: किसी भी इंटरव्यू में अपना प्रोफाइल और अनुभव बताने को कहा जाता है. इस समय ज्यादातर उम्मीदवार बहुत ही लंबा-चौड़ा बोल जाते हैं. इन स्थितियों से बचें और सेलेक्टिव चीजें ही बोलें. इसके लिए आप अभी से तैयारी कर लें किं आपको अपने बारे में क्या बताना है और क्या नहीं.

अपनी इच्छा के बारे में बताएं: कभी भी अपने इच्छा को न छिपाएं. एक सवाल जो हमेशा आपसे पूछा जा सकता है, वो यह है कि आप इस प्रोफेशन में क्यों आना चाहते हैं, आपने पुरानी जॉब क्यों छोडी़? इन सवालों के जवाब के बारे में हमेशा तैयारी करके जाएं.

सीधी बात करें: कभी भी सामने वाले को अपनी बातों से घुमाने का प्रयास आपके लिए महंगा साबित हो सकता है, इसलिए हमेशा सीधी बात कहें. अपने प्रोजेक्ट, एजुकेशन के बारे में खुल कर बात करें.

लक्ष्य के बारे में क्लीयर रहें: इंटरव्यू में आपसे पूछा जा सकता है कि आपके जिंदगी और प्रोफेशन को लेकर लक्ष्य क्या है? इस मामले में आप असमंजस की स्थिति में न रहें. सारी बातें गंभीरता के साथ कहें.

क्या ले जाएं-

इंटरव्यू के लिए जाते समय आपको क्या साथ ले जाना है, यह जरूर पता होना चाहिए. आम तौर पर अपनी सीवी,पेन और नोट पैड, एक फोटो ले जाना चाहिए.  

बनाएं अच्छा इम्प्रेशन कुछ इस तरह -

- इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर स्पष्ट और छोटे होने चाहिए - कोशिश करें कि अपनी निजी समस्याओं की चर्चा न करें - अपने आपको जोश से भरा हुआ दिखाएं

इंटरव्यू देते समय छोटी-छोटी पर आपके लिए बहुत ही जरूरी बातें

Related News