म्यूजिक सुनने का का शौक किसे नहीं रहता लेकिन बार -बार सांग डाउनलोड करके सुनना और डाउनलोडिंग के लिए लम्बा इंज़ार करना ही अच्छा नहीं लगता. लेकिन अगर आप xiaomi के स्मार्टफोन को यूज़ कर रहे है तो आपको एक साल के लिए डाउनलोडिंग और इंतज़ार करने के जहांहट से छुटकारा मिल जायेगा. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी की फ्री म्यूजिक सब्सक्रिप्शन जो हंगामा से सीधे xiaomi यूजर को दिया जा रहा है. अगर आप बिना xiaomi स्मार्टफोन के फ्री सब्सक्रिप्शन लेंगे तो 99 रुपये महीने का मासिक किराया देना होता है. यानि साल भर के लिये 1188 रुपये देने होंगे. और इसके साथ हंगामा प्ले एप्प के लिये महीने के 199 रुपये देने होंगे. xiaomi के साथ यह भी तीन महीने के लिये फ्री दिया जा रहा है. अगर फ्री न ले तो 597 देना होगा. अगर आप फ्री म्यूजिक ले रहे है तो आपको हंगामा प्ले म्यूजिक की सर्विस बिना 1785 रूपये दिए ही मिल जायेगी. यानि पुरे 1785 रुपये का फायदा! तो आज ही एप्प डाउनलोड कर लाभ ले लीजिए. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. ऑनलाइन Music Play करे और कॉइन Earn करे Xiaomi Mi Max 2 बुधवार को हो सकता हो लांच Mi Pad3 की जानकारी Xiaomi Mi 6 रैम 6GB के साथ लांच हुआ ! Xiaomi Mi6 में आ रहे ये कलर ! Xiaomi Mi 6 स्मार्टफोन का पढ़े रिव्यू