हमारे द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में विभिन्न तरह के मेसेंजर का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे ही व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल भी मेसेंजर के रूप में चेटिंग के लिए किया जाता है किन्तु आज हम आपको व्हाट्सएप्प के बारे में एक रोचक जानकारी बता रहे है. जिसके द्वारा आप किसी भी व्हाट्सएप्प यूज़र्स की चैट को आसानी से देख सकते हो और पढ़ सकते हो. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से Whatscan for Whatsapp एप्प को डाउनलोड करना होगा. किन्तु आपके पास सामने वाले फ़ोन होना जरुरी है. Whatscan for Whatsapp को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे. इस एप्प को ओपन करने के बाद आप जिस का Whatsapp चैक करना चाहते है उस के मोबाइल फ़ोन से अपने फ़ोन में दिखाई दे रहे QR कोड को स्कैन करे. इस कोड को स्कैन करने के बाद उस का Whatsapp अकाउंट आपके मोबाइल में ओपन हो जायेगा. ऐसा करने पर आप सामने वाले के पास आने वाले मैसेज पढ़ सकेंगे, वो भी अपने स्मार्टफोन में. यह तरीका आप अपने स्मार्टफोन में किसी तरह की समस्या आने पर भी अपना सकते है. Facebook भारत में ला सकती है डिजिटल वॉलेट सेवा Facebook भारत में ला सकती है डिजिटल वॉलेट सेवा व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ने लांच किया नया फीचर Whatsap को मल्टी कलर में बदलने वाली लिंक फर्जी