वॉट्सऐप चैट और डेटा रहेगा सेफ, चाहे गुम हो जाए फोन

आज दुनियाभर के 150 करोड़ यूजर्स के लिए वॉट्सऐप ने प्राइमरी मेसेजिंग ऐप बनाया है. भारत में इसके 20 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स हैं. वॉट्सऐप चैटिंग, फोटो-विडियो शेयरिंग के साथ ही वॉइस और विडियो कॉलिंग जैसे शानदार फीचर उपलब्ध कराता है. इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन का होना जरूरी है. पर क्या कभी आपने सोचा है कि फोन खो जाने की स्थिति में आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट और डेटा को कैसे सेफ रखा जा सकता है?इसमें कोई दो राय नहीं कि फोन खो जाने पर वॉट्सऐप डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है. वॉट्सऐप पर कई ऐसे चैट्स और मीडिया फाइल्स होते हैं जिन्हें यूजर्स संभाल कर रखते हैं, लेकिन फोन गुम हो जाने की स्थिति में इसके डिलीट हो जाने का डर बढ़ जाता है. इसीलिए आज हम आपको काम की कुछ ऐसे ट्रिक बताने रहे हैं जिनसे आप अपने वॉट्सऐप डेटा को हमेशा सेफ रख सकते हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

शाओमी : भारत में पांच साल पूरे होने पर दे रहा पांच रुपये में 32 इंच की MI TV खरीदें का मौका

SIM कार्ड है जरूरी  : सबसे पहले मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनी को फोन करके अपना सिम कार्ड लॉक करवा दें. सिम कार्ड ब्लॉक होने के बाद कोई आपके अकाउंट को वैरिफाइ नहीं कर पाएगा. वॉट्सऐप को बिना वैरिफिकेशन SMS या कॉल एक्टिवेट नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही जरूरी है नया सिम कार्ड लेना. फोन खो जाने के बाद अपने पुराने नंबर पर एक नया सिम कार्ड इशू करा लें। नंबर के ऐक्टिवेट होने के बाद नए फोन पर फिर से वॉट्सऐप मेसेंजर डाउनलोड और इंस्टॉल करें. यहां यह भी जानना जरूरी है कि वॉट्सऐप एक नंबर से एक ही जगह चलेगा.

क्रिप्टो करेंसी बैन को लेकर ये मामला आया सामने, मंत्रियों की और से की गई सिफारिश

ईमेल करें : अगर आप नए सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो वॉट्सऐप को support@whatsapp.com पर ई-मेल लिखें. ईमेल में वॉट्सऐप को अकाउंट डीऐक्टिवेट करने को कहें. इसके साथ ही अपना वॉट्सऐप को अपना नंबर कंट्री कोड के साथ बताएं। जैसे अगर आपका नंबर भारत का है तो +91-XXXXXXXXXX फॉर्मैट में नंबर लिखें. भेजे जानें वाले ईमेल के सबजेक्ट लाइन में Lost/Stolen लिखें.

Asus ROG Phone 2 इन गेमिंग स्मार्टफोन से कितना है दमदार, जानिए खासियत

पुरानी चैट वापस लाने के लिए करें ये काम

अपनी चैट वापस लाने के लिए Google Drive, iCloud या OneDrive का इस्तेमाल करते हुए मेसेज का बैकअप लाएं.

आपके कॉन्टैक्ट भेज सकते हैं मेसेज फोन गायब हो जाने के बावजूद भी आपके कॉन्टैक्ट आपको मेसेज भेज सकते हैं. रिसीव ना होने की स्थिति में मेसेज वॉट्सऐप पर 30 दिनों तक पेंडिंग रहते हैं. इसका फायदा यह होगा कि जब भी आप नए सिम कार्ड पर फिर से वॉट्सऐप ऐक्टिवेट करते ही आपको सारे मेसेज मिल जाएंगे. ये सर्विस ग्रुप और इंडिविजुअल दोनों चैट्स के लिए ही काम करती है.

Whatsapp, फेसबुक मेसेंजर को इस ऐप से मिलने वाली कड़ी चुनौती, 24 घंटे में जुड़े 30 लाख यूजर्स

डिलीट हो जाएगा आपका अकाउंट वॉट्सऐप :  आपको अकाउंट ऐक्टिवेट कर पुराने मेसेजेस का बैकअप लेने के लिए 30 दिनों का समय देता है. अगर आप 30 दिनों के भीतर अपना अकाउंट एक्टिवेट नहीं करते हैं तो यह पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा.

इस तरीके से कोई भी ट्रैक नही कर पाएगा आपकी ऐक्टिविटी

कर सकते हैं वॉट्सऐप  : यूज सिम कार्ड लॉक होने और फोन सर्विस डिसेबल होने पर भी Wi-Fi कनेक्शन पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है. बशर्ते आपने अपने वॉट्सऐप को अकाउंट डिलीट करने की रिक्वेस्ट ना भेजी हो.

Vodafone : इन सस्ते प्री-पेड प्लान का नही है कोई मुकाबला, मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

खोया फोन लोकेट नहीं करेगा वॉट्सऐप :  वॉट्सऐप आपका खोया हुआ फोन लोकेट करने में मदद नहीं करता है. यानी, इसकी मदद से आप अपने खोए फोन की लोकेशन का पता नहीं लगा सकते हैं.

इंडियन एयर फोर्स का ये शानदार गेम PUBG Mobile के बन सकता है चुनौती

Asus ZenFone Max M2 की कीमत में आई गिरावट, जानिए नई कीमत

Airtel : अगर विदेश यात्रा की बना रहे योजना तो, यह प्लान है आपके लिए बेस्ट

Related News