यह एप्लीकेशन ड्रेन करता है आपके एंड्राइड मोबाइल की बैटरी

नई दिल्ली : खबर के अनुसार लगभग 88 प्रतिशत लोग एंड्राइड स्मार्टफोन का उपयोग करते है. तो आपको बताना चाहते है की आपकी बैटरी आखिर क्यों ख़त्म होती रहती है. अगर आप सोशल मीडिया में अपडेट रहना चाहते है तो आपके मोबाइल में फेसबुक तो जरूर होगा और यही है वो कारण जिसकी वजह से आपकी बैटरी लगातार ख़त्म होती रहती है. हैरान मत होइए ये सच है.

दरअसल फेसबुक एप एंड्रॉयड फोन की बैटरी 20 प्रतिशत तक खर्च कर देता है. फेसबुक एप को फोन से डिलीट करने पर बैटरी 20 प्रतिशत तक ज्यादा चलने का दावा किया गया है. यह टैस्ट एक सप्ताह तक किया गया और प्रत्येक दिन फोन 20 प्रतिशत ज्यादा बैटरी लाइफ देता था. फोन में बैटरी ड्रेन की समस्या के अलावा एंड्रॉयड फोन की परफार्मैंस में भी सुधार देखने को मिला है.

हालांकि एंड्रॉयड के अपने बैटरी स्टैट्स इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देते कि फेसबुक एप कितनी बैटरी खर्च करता है. इसका उपाय यह की आप फेसबुक लाइट एप का उपयोग करे जो की बहुत ही कम साइज का है.

ये है ऐसा एप जो बताये 2000 का नोट असली है नकली

जाने क्या क्या फीचर्स है नए आइओस 10.2 में

Related News