इस चुभती गर्मी में कैसे रखे अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित

आजकल कल हम आए दिन टीवी अख़बार में मोबाइल फ़ोन फटने की खबरे सुनते रहते है. आपको अपने स्मार्ट का गर्मियों में कुछ खास ध्यान रखना चाहिए. नहीं तो ज़रा सी लापरवाही आपका डेटा बेकार कर सकता है साथ ही जान भी ले सकता है.

ये है सावधानिया

1.स्मार्टफोन गर्म हो गया हो तो चार्जिंग को तुरंत बंद कर देना चाहिए. जब  फोन ठंडा हो जाए तो फिर दोबारा चार्ज पर लगाये.

2. जो चार्जर स्मार्टफोन के साथ आता है उसे ही चार्ज करने के लिए इस्तेमाल कीजिये.

3. गर्मियों में स्मार्टफोन पर हल्के वॉटरप्रूफ या स्क्रैचप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें

4. फोन पर लेदर या प्लास्टिक का कवर न लगाए

5. तकिये के नीचे रख कर स्मार्टफोन या टैबलेट को कभी चार्ज नहीं करना चाहिए

6. गर्मियों में स्मार्टफोन या अन्य गैजेट्स को अचानक ज्यादा ठंडे से गर्मी वाले तापमान में ले जाने से बचे,

7.अगर बैटरी फूली हुई तो उस फोन का इस्तेमाल तब तक न करें जब तक नयी बैटरी न लगवा लें

8.फूली हुई बैटरी अगर वारंटी में है तो उसके लिए आपको दूसरी बैटरी भी मिल सकती है

9.  गर्मी में कार के डैशबोर्ड पर फोन को रखने से बचें.

लॉन्च से पहले लीक हुई OnePlus 5 की जानकारी

TV की आदर्श बहु व दिग्गज राजनेता भी इंस्टाग्राम पर आई....

क्या अपने PM को चूडियां भेजेंगी स्मृति ईरानी : कपिल सिब्बल

 

Related News