गूगल ड्राइव सेटिंग आपके व्हाट्सएप्प डाटा को किस समय अपडेट करना है,यानि बैकअप को रिफ्रेश करना है ,ताकि उस समय व्हाट्सएप्प अपने आप नए मैसेज और चैट हिस्ट्री को बैकअप में जोड़ दे, whatsApp main Screen > chat > chat Backup >Backup To Google Drive * सबसे पहले बैकअप टू गूगल ड्राइव पर टेप करे, बैकअप का समय निर्धारित करे, आप डे, मंथ , वीक का चुनाव कर सकते है, पर आप डे ऑप्शन को चुने, * आपके एक्टिव जीमेल अड्रेस्स आपको मिलेंगे, जिन पर पर बैकअप लेना चाहे चुनाव करे, *अकाउंट चुनने के बाद आपको, एक और ऑप्शन आएगा, बैकउप आप किस पर बनाना चाहते है, wi-fi या वाई-फाई+ सेल्युलर पर, आप जिस पर भी आप इन्टरनेट चलते हो, वो चुने वाई फाई तो वाईफाई अन्यथा मोबाइल डाटा सेलुलर डाटा, * व्हाट्सएप्प बैकअप पर आपको विडियो में बैकअप बनाने का भी ऑप्शन चुन सकते है, यहाँ आप " इन्कलूड विडियो" का ऑप्शन आएगा, क्लिक करे पिछले प्रोसेस को ध्यान में रखे. आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े. फेसबुक ने व्हाट्सएप्प के बाद एड किया ये नया फीचर, जाने! WhatsApp का यह होगा नया फीचर, जाने! क्या कहता है, आपके मोबाइल का पुराना दोस्त 2G नेटवर्क WhatsApp का यह होगा नया फीचर, जाने! WhatsApp के इस फीचर का Twitter पर लोगो ने किया विरोध