वैलेंटाइन डे के इस ख़ास दिन अगर आप भी अकेले है तो कोई बात नहीं आज हम आपको वैलेंटाइन डे के इस ख़ास दिन के अकेलेपन को दूर करने के लिए कुछ Tips बताने जा रहे है. जिनकी मदद से आप सिंगल वैलेंटाइन डे मना सकते है. खुद को दे तोहफा: इंसान को सबसे पहले खुद से प्यार करना चाहिए. शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो खुद से प्यार ना करे. ऐसे में आप खुद के साथ वैलेंटाइन डे सेलेब्रेट कर सकते है. खुद को गिफ्ट दे. सिंगल लोगो के लिए खुद के साथ वैलेंटाइन सेलिब्रेट करने का आईडिया शानदार है. ओल्ड एज होम: अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे अकेले है तो उन लोगो के साथ समय बिताएं जो खुद अकेले है. साथ ही आप अनाथ बच्चो के साथ भी वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते है. परिवार-दोस्तों के साथ करे सेलिब्रेट: वैलेंटाइन डे पर सिर्फ BF/GF को ही नहीं आप अपने दोस्तों या फिर माता-पिता के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते है. ऐसा करने से आपका वैलेंटाइन डे स्पेशल हो जायेगा. ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- पाकिस्तान Valentine Day का बना दुश्मन... प्यार का त्यौहार वेलेंटाइन डे वैलेंटाइन में फायदा उठाये इन ऑफर्स का