नई दिल्ली : रिलायंस कंपनी ने जिओ लांच करने के साथ ही इतना शानदार ऑफर दिया है की जिसके पास भी 4G स्मार्टफोन है वो सभी लोग जिओ की सिम लेना चाहते है क्योंकि जिओ वेलकम ऑफर और उसके बाद हैप्पी न्यू ईयर ऑफर कुल मिलाकर 31 मार्च 2017 तक जिओ सिम से आप फ्री में अनलिमिटेड कॉल करे , एसएमएस करे और इन्टरनेट यूज़ करे . लेकिन अगर आपकी जिओ सिम नहीं चल रही है तो इसका उपाय हम बताते है. डुअल सिम यूजर्स के फोन में अगर पहला स्लॉट माइक्रो और दूसरा मिनी है, तब पहली सिम को दूसरे स्लॉट में लगाने की प्रॉब्लम आ सकती है. ऐसे में आपको माइक्रो और मिनी सिम स्लॉट की प्रॉब्लम आती तो आपको सिम एडॉप्टर का उपयोग करना होगा. अगर फिर भी सिम नहीं चल रही है तो नेटवर्क प्रॉब्लम हो सकती है. अगर सिम लगाने के बाद भी नेटवर्क नहीं आ रहा ही तो यूजर्स को Settings > Mobile Networks > Preferred Network Type > LTE सेलेक्ट करना होगा. अगर आपके फोन के पहले स्लॉट में कोई और सिम लगी हुई है, और उसी स्लॉट में आप जियो सिम लगाते हैं, तो स्मार्टफोन की कई सेटिंग चेंज हो जाती हैं. सिम कार्ड सेटिंग्स में जाकर कनेक्टिविटी, कॉल्स, मैसेज और डाटा की सेटिंग को बदलना होगा. जिओनी जल्द लांच करेगा 7000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन स्नैपडील दे रही है डैल के इंस्पीरोन 3558 नोटबुक पर भारी डिस्काउंट