आजकल का ज़माना ऐसा है कि हर किसी इंसान के पास मोबाइल है, और मोबाइल है तो लाज़मी है कि इंटरनेट तो होगा ही. क्योंकि इंटरनेट इतना सस्ता जो मिल रहा है. अब बगैर ऐप्स को यूज़ करे भला कोई इंसान कैसे रह सकता है. जब तक आप Facebook, Instagram, Twitter और Whatsapp न चला लें दिन में एक धूरेपन का एहसास रहता है. लेकिन हमारा पारा तब चढ़ जाता है जब कोई हमें Whatsapp पर ब्लॉक कर देता है. यदि हम किसी से नाराज़ रहते हैं या कोई हमसे नाराज़ होता है, तो वह हमें ब्लॉक कर देता है. कहा जाता है कि दो प्रेमियों के बीच प्यार तब तक नहीं माना जाता, जब तक वो एक दूसरे को ब्लॉक न करें. इस परेशानी से निजात पाने के लिए आइये हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप इस समस्या से बाहर आ सकते हैं, और खुदको दोबारा अनब्लॉक कर सकते हैं. सबसे पहले कनफरम कर लें कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया है. यदि उसी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन, स्टेटस, और आपके भेजे हुए मैसेज पर केवल एक टिक आ रहा है तो समझ जाइये कि साहब आप ब्लॉक हो चुके हैं. 1. सबसे पहले Whatsapp App ओपन करके उसकी सेटिंग में जाएँ. 2. सेंटिग में जाके सबसे पहले बैकअप लेलें, फिर डिलीट माई अकाउंट पर क्लिक करें. 3. अब अपना फोन नंबर डालें और Whatsapp अकाउंट डिलीट करें. 4. Whatsapp को अनइंस्ट़ॉल कर दें. 5. अपने फोन को रिस्टार्ट करें, प्ले स्टोर में जाकर फिर से Whatsapp App डाउनलोड करें. 6. Whatsapp App को दोबारा शुरू करने के साथ पूछी जा रही सारी जानकारी को भरते जाएँ, वही पुराने फोन नम्बर के साथ. लीजिये हो गया आपका Whatsapp App एक बार फिर से शुरू. इस बार आप किसी की ब्लॉक लिस्ट में नहीं होंगे, और अब आप उनकी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और स्टेटस भी देख पाएंगे, जिन लोगों ने आपको ब्लॉक किया हुआ था. ऐसा करने के बाद मुझे थैंक्स बोलना मत भूलना. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. तैयार रहिए फिर हो सकता है आपका फेसबुक डाटा लीक ऐसे करें पलभर में वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट यूट्यूब पर ऐसे देखें बिना इंटरनेट के वीडियो