जल्द ही जिओ की सिम 3G स्मार्टफोन में भी चलेगी

नई दिल्ली : रिलायंस के जिओ ऑफर के बारे में कहा जा रह था की नया प्लान 28 दिसंबर को ऐलान होगा और बढ़ा दिया जायेगा 31 मार्च 2017 तक के लिए लेकिन उससे पहले ही मुकेश अम्बानी ने यूज़र्स को हैप्पी न्यू ईयर ऑफर दे दिया. वही अब 28 दिसंबर के लिए एक नयी खबर आया रही है. 28 दिसंबर को नए प्लान की घोषणा इसलिए की जा सकती है क्योंकि उस दिन धीरू भाई अम्बानी का जन्मदिन आता है. अब नई खबर के अनुसार ऐलान किया जा सकता है की 4G स्मार्टफोन के साथ 3G यूज़र भी जिओ सिम चला पाए.

आपको बता दे की कंपनी हो सकता है ऐसा एप्लीकेशन लेकर आये जिसे इंस्टाल करने के बाद आप अपने 3G स्मार्टफोन में भी 4G जिओ सिम चला सकेंगे और फ्री इन्टरनेट का मज़ा ले सकेंगे. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि 4G से ज्यादा 3G स्मार्टफोन के यूज़र्स है. ऐसे में 3जी यूजर्स को अपने साथ जोड़ने का फैसला 3जी यूजर्स को कंपनी की तरफ आकर्षित कर सकता है. अगर कंपनी 3जी एप लॉन्च कर देती है तो जिओ यूजर्स की संख्या में और तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है.

डिजिटल पेमेंट को लेकर पेटीएम चलाएगा जागरूकता अभियान फ्लिपकार्ट पर आईफोन, पिक्सल के साथ इन स्मार्टफोन पर मिल रही है छूट

Related News