HPPSC: जारी हुआ पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम, यहां देखें उम्मीदवार

 

गत दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षकों के 50 पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वरा भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसका परिणाम भी अब आयोग ने घोषित कर दिया है. योग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने कहा कि आयोग ने पोस्ट कोड 561 के तहत इन पदों को भरने के लिए अक्तूबर 2016 में आवेदन मांगे थे. जहां लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 161 अभ्यर्थियों को आयोग ने मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया था. 

सचिव ने आगे बताया कि, जहां फ़िलहाल 49 अभ्यर्थियों का सफल चयन कर लिया गया है. वही, दूसरी ओर ओबीसी बीपीएल आरक्षित सीट खाली रह गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन सीटों के लिए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को कोई भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिल सका है. सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि, चयनित हुए अभ्यर्थियों की अंतिम नियुक्ति कोर्ट के फैसले के आने के बाद ही होगी.

परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर...

561000029, 561000062, 561000070, 561000139, 561000216, 561000344, 561000423, 561000553, 561000591, 561000844, 561000856, 561000874, 561000910, 561000948, 561000965, 561000975, 561000982, 561000992, 561001002, 561001006, 561001011, 561001069, 561001223, 561001254, 561001300, 561001319, 561001453, 561001457, 561001495, 561001552, 561001985, 561002068, 561002084, 561002089, 561002193, 561002652, 561002673, 561002677, 561002731, 561002823, 561002852, 561002861, 561002913, 561002948, 561002949, 561002971, 561002978, 561003003, 561003242.

जानिए, इतिहास में क्यों खास है 22 दिसंबर

इस तरह बनाए गणित की तैयारी को बेहतर

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु भूगोल के कुछ प्रश्नोत्तर

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News