लोगों के लिए ऋतिक रोशन ने खरीदे मास्क

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने कोरोना वायरस को देखते हुए शहर और समाज के सबसे बुनियादी कार्यवाहकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की बात पर जोर दिया है. इसी के साथ ही उन्होंने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के लिए मास्क खरीदकर एक अहम कदम उठाया. जी हाँ, हाल ही में ऋतिक ने ट्वीट किया, 'एक ऐसे वक्त में, हमें हर संभव वह चीज करनी चाहिए, जिससे हमारे समाज और शहर की सबसे मूलभूत कार्यवाहकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें. मैंने बीएमसी कार्यकतार्ओं और अन्य कार्यवाहकों के लिए एन95 और एफएफपी3 मास्क खरीदें हैं.''

 

इसी के साथ उन्होंने मंत्री आदित्य ठाकरे का आभार जताया, जिन्होंने महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का उन्हें यह मौका दिया. वहीं ऋतिक ने यह भी कहा कि, 'महामारी पर रोक लगाने के प्रयास में महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का अवसर मुझे देने के लिए मैं आदित्य ठाकरे का आभारी हूं. अपनी तरफ से यथासंभव चीजें करना अभी हमारा कर्तव्य है.'

आप सभी को बता दें कि जब से कोरोना वायरस आया है तब से ऋतिक ने लगातार अपनी सक्रियता दिखाई है फिर वह लोगों को जागरूक करने के मामले में हो या धनराशि देने के मामले में. अब अगर अभिनय के बारे में बात करें, तो ऋतिक आखिरी बार फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे, जिनमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ थे. इस फिल्म ने दमदार कलेक्शन किया था और इस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिला था.

कोरोना के कहर के बीच आलिया भट्ट को आयी पिता की याद

40 दिन की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा

'किशन कन्हैया' को पूरे हुए 30 साल,अनिल कपूर ने कही यह बात

Related News