एक्टर ऋतिक रोशन अपनी नई फिल्म वॉर को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में चल रहे हैं और फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं . ऋतिक के बॉलीवुड सफर की बात की जाए तो उन्होंने साल 2000 में कहो ना प्यार है फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस 19 साल के सफर में ऋतिक द्वारा कई फिल्मों में अलग- अलग किरदार निभाए गए हैं. ऋतिक ने अब तक फिज़ा, कभी खुशी कभी गम, कोई मिल गया, धूम 2 और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी कई फिल्में दी है. तो वहीं, यादें, न तुम जानो ना हम, लक्ष्य, काइट्स और मोहनज दारो जैसी फिल्में दमदार परफॉर्मेंस के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही है और ऋतिक का मानना है कि वे जो कुछ भी है अपनी असफ़लतों के कारण ही है. सुपरस्टार ऋतिक का कहना है कि यह असफलताएं ही थीं, जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने और नई ऊंचाइयों को छूने में मदद की है. आईएनएनस के इंटरव्यू के दौरान ऋतिक रोशन ने कहा कि, ''आज जब मैं पीछे मुड़ के देखता हूं तो पाता हूं मैंने एक लंबा सफर तय किया है. कुछ सफलताएं हैं और कुछ असफलताएं हैं, हालांकि महत्वपूर्ण सीख मुझे मेरी असफताओं से मिली हैं. राजनीति में इस दिन दोबारा एंट्री करने जा रहे 'संजू बाबा', मंत्री ने किया दावा अनन्या से सुनिए स्टारकिड होने के नुकसान, कहा- एक फिल्म ने जिंदगी बदल दी, लेकिन...' सड़क 2 का पहला शेड्यूल हुआ पूरा, पूजा भट्ट ने किया वीडियो शेयर जिस गाने को गाकर स्टार बन गई रानू उसके राइटर की हालत देखकर आ जाएगा आपको तरस!