इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें है जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को जीनें का ढंग सीखना चाहिए. साथ ही कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.इस तरह की तमाम बातें सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 17 मई से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या-क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातों से आपको अवगत कराएंगे. 17 मई से सम्बंधित महत्वपूर्ण घटनाएं... 1848 - जर्मनी में पहली नेशनल एसेंबली का उद्घाटन हुआ 1912 - पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म श्री पुंडा‍लिक रिलीज हुई 1974 - राजस्थान के पोख़रण में अपने पहले भूमिगत परमाणु बम परीक्षण के साथ भारत परमाणु शक्ति संपन्न देश बना था. इस परीक्षण को ‘स्माइलिंग बुद्धा’ का नाम दिया गया था 1991 - ब्रिटेन का पहली ऐस्ट्रॉनॉट हेलेन शर्मन ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी 1950 - उत्तरी एटलांटिक संधि पर हस्ताक्षर करने के एक साल बाद विश्व के 12 देशों ने अमरीका और यूरोप की रक्षा के लिए एक स्थाई संगठन पर सहमति दी थी 2009 - श्रीलंका की सरकार ने 25 साल से तमिल विद्रोहियों के साथ हो रही जंग के खत्म होने का एलान किया 17 मई को जन्मे व्यक्ति... 1945 - भारतीय क्रिकेटर बीएस चंद्रशेखर 17 मई को हुए निधन... 2007 - भारतीय कवि और लेखक टी.के. दोरिसवामी जानिए क्या कहता है आज का इतिहास 14 मई का इतिहास : जानिए क्या कहता है आज का इतिहास आज का इतिहास : इतिहास में इसलिए ख़ास है 15 मई