ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने अपने नए स्मार्टफोन के बारे में खुलासा किया है. जिसमे आगामी स्मार्टफोन U Ultra और U Play के बारे में जानकारी दी गयी है. इन स्मार्टफोन को चार रंगों के विकल्प में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. हालांकि अभी कीमत के बारे में खुलासा नही किया गया है, किन्तु इन्हें जल्दी ही लांच किया जा सकता है. एचटीसी ने इन दोनों स्मार्टफोन में दमदार स्पेसिफिकेशन दिए है. HTC U Ultra में 5.7 इंच की (2560x1440 ) पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दी गयी है. वही HTC U Play में 5.2 इंच की (1920x1080) पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दी गयी है. एचटीसी ने इन स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ पेश किया है. HTC के U अल्ट्रा और U प्ले स्मार्टफोन्स में नए फीचर्स के रूप में HTC सेंस कम्पैनियन नामक स्मार्ट असिस्टेंट उपलब्ध करवाया गया है. जो यूजर को स्मार्टफोन चार्ज करने को लेकर अलर्ट करेगा. इसके साथ ही इन स्मार्टफोन में दी गयी यह तकनीक फोन को 2 मीटर की रेंज में यूजर की आवाज से अनलॉक करने में भी मददगार होगी. मौसम में होने वाले बदलाव के बारे में भी यह जानकारी देने में सक्षम है. सैमसंग लेकर आने वाली है अपना दमदार Galaxy J2 Ace स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा अपडेट लेकर आ रही है सैमसंग इन खास फीचर्स के साथ gionee steel 2 स्मार्टफोन हुआ लांच 23 जनवरी को लांच होगा Vivo का यह 16 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन