HTC One A9 स्मार्टफोन का पिंक कलर वैरिएंट जल्दी होगा लॉन्च

HTC कम्पनी ने अपना स्मार्टफोन One A9 नवम्बर महीने में भारत में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने चार कलर में उपलब्ध कराया था. यह सिल्वर, कार्बन ग्रे, गोल्ड कलर में उपलब्ध है. कम्पनी अपने इस स्मार्टफोन को पिंक कलर में भी उपलब्ध कराने वाली है. यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ ताईवान में ही उपलब्ध कराया जायेगा. कम्पनी अपना यह पिंक कलर वाला स्मार्टफोन कब उपलब्ध कराएगी इसके बारे में कुछ नही बताया गया है.

One A9 स्मार्टफोन की लेटेस्ट सीरीज भी Iphone की तरह दिखती है. One A9 स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 5 इंच का डिस्प्ले, 13MP रियर कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको 4MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

इस स्मार्टफोन में 2150mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई फाई, 4G LTE, 3G दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 26,000 रुपये है.

Related News