ताइवान की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने नए U Ultra स्मार्टफोन के साथ HTC U Play स्मार्टफोन को भी लांच कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 59,990 रुपए और 39,990 रुपए बताई गयी है, जिन्हें बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किया है. बढ़िया डिजाइन और अच्छी परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने इन स्मार्टफोन में ड्यूल डिस्प्ले दी गयी है. HTC U Play के स्पेसिफिकेशन में 5.2 इंच की डिस्प्ले (1920x1080) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही अॉक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 GB स्टोरेज आदि दिए गए है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का (BSI सेंसर, OIS, PDAF, f2/2.0 अपर्चर) रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर, 28mm फोकल लेंथ फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2500mah की शानदार बैटरी दी गयी है. अन्य फीचर्स की बात करे तो 4G/LTE स्मार्टफोन में Wifi, ब्लूटूथ 4.2, NFC, GPS और USB 2.0 टाइप-C सपोर्ट आदि फीचर्स दिए गए है. इस स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है. इसके स्थान पर USB-C कनेक्टर उपलब्ध करवाया गया है. सैमसंग गैलेक्सी A3 2017 इन खास फीचर्स के साथ जल्दी होने वाला है लांच Swipe Elite 3 स्मार्टफोन हुआ लांच, जाने इसके खास फीचर्स Meizu M5s स्मार्टफोन हुआ लांच, 13MP कैमरा और 3GB रैम है खासियत zenfone 3s max दमदार बैटरी के साथ हूआ लांच