दमदार फीचर्स के साथ दिया गया है HTC U Ultra स्मार्टफोन

ताइवान की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने नए U Ultra और U Play स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में हाल ही में जानकारी दे दी है. जिसमे इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में  HTC U Ultra की कीमत 649 ब्रिटिश पाउंड यानि करीब 54,000 रुपये व  HTC U Play की कीमत 399 ब्रिटिश पाउंड यानि करीब 33,000 रुपये बताई गयी है. इसके साथ ही कंपनी ने इन स्मार्टफोन को अपने आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया है,  1 मार्च से इस फोन की शिपिंग शुरु करने के बारे में भी जानकारी दी है, आइये जानते है  HTC U Ultra स्मार्टफोन के दमदार स्पेसिफिकेशन के बारे में 

HTC U Ultra स्मार्टफोन में 5.7 इंच की (2560x1440 ) पिक्सल रिजॉल्यूशन को स्पोर्ट करने वाली QHD डिस्प्ले के साथ 2.0 इंच की 160x160 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करने वाली सेकेंडरी डिस्प्ले दी गयी है. इसके साथ ही इसमें क़ुअलकम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 GPU , 4 जीबी रैम, 64GB /128 GB स्टोरेज दी गयी है. 

कैमरे की बात करे तो इस स्मार्टफोन में  12 मेगापिक्सल का (1.55-माइक्रोन पिक्सेल्स, f/1.8 अपर्चर, ) रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3000 mAh की बैटरी के अलावा 4G/LTE स्मार्टफोन में Wifi (802.11 b/g/n), हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.2, NFC, GPS, USB 3.1 टाइप-C की सपोर्ट आदि फीचर्स भी दिए गए है. 

ZTE पेश करने वाली है MWC में 5जी रेडी स्मार्टफोन

Zuk Edge 2 स्मार्टफोन की तस्वीरे हुए लीक, जाने क्या है फीचर्स

xiaomi के रेडमी 3एस और 3एस प्राइम की सेल हुई शुरू, हो सकता है जल्दी Out Of Stock

 

Related News