HTC U11 ने लांच किया नया कलर वेरिएंट, कीमत और खासियत जानिए

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने पिछले महीने अपना यु 11 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लांच किया था. लेकिन अब कंपनी ने अपना नया कलर वेरिएंट लांच एचटीसी यु 11 लांच किया.एचटीसी यु 11 के नए कलर में सैफ़ायर ब्लू लांच कर दिया है. लांच के समय कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ब्लैक और सिल्वर कलर ही लांच किया था. एचटीसी की भारतीय वेबसाइट पर एचटीसी यु 11 सैफ़ायर ब्लू कलर वेरिएंट 24 जुलाई सोमवार से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है.

एचटीसी यो 11 के बारे में सबसे पहले कंपनी ने सोशल मीडया पर जानकारी का साझा किया. आधिकारिक रूप से यह स्मार्टफोन अगले महीने से मिलना शुरू हो सकता है. कंपनी ने नए कलर वेरिएंट की कीमत 51,990 रूपये रखी है. इस स्मार्टफोन की बढ़िया खासियत के चलते इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, लिक्विड सर्फेस डिज़ाइन और मल्टीपल एआई असिस्टेंट जैसी अहम खैसियत के साथ मिलता है.  नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Apple जल्द लायेगी अपनी कार

अब गूगल मैप से भी ले पायेगे अंतरिक्षयान का अनुभव

ये है 5000 रूपये से कम कीमत वाले 4जी स्मार्टफोन, क्या आपने देखे है.

 

Related News