Huawei Honor 5X लॉन्च हुआ अपने फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ

Huawei कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन Honor 4X का अगला वर्जन Honor 5X लॉन्च किया है. इस Honor 5X में 3GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले,1.7GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस फोन में ग्राफिक्स के लिए आपको Adreno 405 जीपीयू भी दिया गया है.   

Honor 5X में अगर कैमरे की बात करे तो इसका कैमरा 13 मेगापिक्सल का ड्यूल एलईडी रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इसकी इंटरनल मैमोरी 16GB है आप माइक्रो एसडी कार्ड का प्रयोग करके इसकी इंटरनल मैमोरी को 128GB तक बढ़ा भी सकते है. 

यह फोन बहुत जल्दी चार्ज होने वाला फोन है 30 मिनट में यह फोन 50 फीसदी चार्ज हो जाता है. यह क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करता है. इसकी बैटरी 3,000 mAh की है. Honor 5X 4G स्मार्टफोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है. इसका 2GB रैम मॉडल 10203 रुपये और 3GB रैम मॉडल 4297 रुपये का है. भारत में यह फोन कब लॉन्च किया जायेगा अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है.      

Related News