हुवाई की सब ब्रांड ऑनर आगामी 16 अक्टूबर को अपने नए फोन को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन के नाम Huawei Mate 20X और Huawei Mate 20X Pro है. इस दोनों फोन को ले कर काफी लम्बे समय से चर्चा हो रही है. क्योंकि इनमें आपको कंपनी का नया प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. लेकिन कंपनी ने हाल में ऑनर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक टीज़र पोस्ट किया जिसमें ऑनर की एक और नई डिवाइस के बारे में जानकी मिलती है. खबरों की माने तो यह एक गेमिंग फोन होगा उअर इसका नाम कंपनी ने Huawei Mate 20X रखा है. टीज़र में यह साफ़ देखा जा सकता है. आपको बता दें कि इस डिवाइस में आपको एक बढ़ी बैटरी और डिस्प्ले मिलेगी जो गेमिंग के हिसाब से काफी बेहतर साबित हो सकती है. खबरें यह भी है कि फोन में आपको 7.21 इंच OLED डिस्प्ले मिलेगी. साथ ही फोन में आपको कंपनी का नया Kirin 980 प्रोसेसर भी मिलेगा जो 7nm तकनीकी पर आधारित है और इनके साथ आपको 8 जीबी रैम मिल सकती है. साथ ही फोन को ठंडा रखने के लिए कंपनी ने एक विशेष हीट सिंक का इस्तेमाल किया है जो आपके फोन को गेमिंग के दौरान ठंडा रखेगा और आपका गेम लेग नहीं होगा. इस फोन की अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. इस फोन को अन्य मेट सीरीज के फोन के साथ लन्दन में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जायेगा. यह भी पढ़ें... फ्लिपकार्ट & अमेज़न SALE : 20 हजार रु का स्मार्टफोन महज 14 हजार में... Nokia 6.1 Plus रिव्यू : जानिए आखिर क्यों खरीदें यह स्मार्टफोन ? Oppo F9 रिव्यू : जानिए आपके लायक है या नही यह स्मार्टफोन ? अब व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन की खैर नहीं, आपको करना पड़ेगा यह काम, नहीं तो... JIO यूजर्स के लिए नवरात्रि का सबसे बड़ा तोहफा, अब फोन में बिलकुल फ्री होगा यह काम ?