अब हुआवेई ने यूजर्स से पूछे बिना उठाया ऐसा कदम

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवेई ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स में बिना यूजर्स की परमिशन लिए बिना ही थर्ड पार्टी ऐप इंस्टाल कर रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कंपनी ने अपने कुछ हैंडसेट्स में GoPro Quik नाम का एक थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल कर दिया है. न्यूज़ वेबसाइट एंड्रायड प्लानेट की एक खबर के अनुसार, हुआवेई के कुछ यूजर्स ने पाया कि उनके स्मार्टफोन में खुद से ही गोप्रो क्विक वीडियो ऐप इंस्टॉल हो गया. बताया जा रहा है कि, गोप्रो क्वीक नाम की यह ऐप GoPro Replay ऐप का अपग्रेडेड वर्जन है जो कि पिछले साल ही गूगल प्लेस्टोरे पर आया था.

इस ऐप के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक मुफ्त वीडियो एडिटिंग टूल है जिसमें टेक्स्ट, कलर फिल्टर्स, स्लो मोशन, स्पीड इफेक्ट, ट्रांजिशन जैसे कई फीचर दिए गए है. हालांकि इस मामले पर कंपनी ने सुझाव देते हुए कहा है कि इस ऐप के फैक्ट्री एडिशन को रिसेट कर आप इसे आसानी से अनइंस्टॉल कर सकते है.

साथ ही हुआवेई ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए अपने कस्टमर्स से मांफी भी मांगी है. कंपनी ने इस मामले पर जांच करने के सदेश भी दिए है. वहीं हुआवेई नीदरलैंड के प्रवक्ता का कहना है कि, 'यह इंस्टॉलेशन एक आंतरिक गड़बड़ी का नतीजा है'.

 

जियो फोन पर ऐसे चलाएं व्हाट्सऐप

OLX और Quikr को टक्कर देगा फेसबुक का ये फीचर

मात्र 88 में लीजिये फ्री डाटा और कालिंग का मजा

अमेजन से सिम खरीदने पर मिलेगा 15 फीसदी कैशबैक

इस फोन के साथ एयरटेल दे रहा मुफ्त डाटा

 

Related News