चाइना की स्मार्टफोन कंपनी हुवावे (Huawei) के स्मार्टफोन के बारे में एक नयी जानकारी सामने आयी है. जिसमे पता चला है कि हुवावे (Huawei) अपने Huawei Mate 9 स्मार्टफोन को जल्दी ही एंड्रॉयड अोरियो 8.0 ऑपरेटिंग के साथ पेश करने वाली है. Huawei) अपने मेट 9 के लिए एंड्रॉयड अोरियो पर काम कर रही है. हुवावे मेट 9 को एंड्रॉयड अोरियो 8.0 के साथ गीकबेंच साइट पर देखा गया है, जिसके चलते इसे जल्दी ही इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है. Huawei Mate 9 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड अोरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिए जाने के साथ ऑनर 8 प्रो, ऑनर 8, ऑनर 8 लाइट और ऑनर 6 एक्स में भी यह अपडेट दिया जा सकता है. हालांकि यह कब तक पेश किया जायेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. Huawei Mate 9 स्मार्टफोन में 5.9 इंच की डिस्प्ले दिए जाने के साथ 2.4बीट क्वाड-कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम, 4GB रेम, 64GB इंटरनल स्टोरेज, 20MP का रियर कैमरा तथा 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दिए जाने के साथ 4G VoLTE, WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटुथ 4.0, GPS आदि कनैक्टिविटी फीचर्स दिए गए है. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. 4,599 रुपए की कीमत में लांच हुआ Aqua Lions 2 स्मार्टफोन, जाने क्या है इसमें खास Nokia 8 स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लांच SelfiePro S41 स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच LG G6 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती OnePlus 5 का नया एडिशन अगले हफ्ते होने वाला है लांच