अमेरिका का बैन नही आया काम, इस चीनी स्मार्टफोन की ब्रिकी ने की बोलती बंद

चीन की एक स्मार्टफोन कंपनी हुवावे के स्मार्टफोन हुवावे मेट X आज पहली बार सेल के लिए जारी हुआ। यह कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन रहा है। हुवावे के इस मुड़ने वाले फोन को चीन में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। सेल शुरू होने के चंद मिनटों में ही यह फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। फिलहाल कंपनी ने कितने स्मार्टफोन सेल किए इस बारे में कोई आधकारिक आंकड़ा नहीं जारी किया जा रहा है।
 
22 नवंबर को दोबारा सेल - इस फोन की दूसरी सेल 22 नवंबर को शुरू हो सकती है। चीन में सेल शुरू होने बाद भी यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी इस फोन को बाकी बाजारों में कब पेश करेगी। चीन में फोन की कीमत 16,999 युआन यानी करीब 1,70,000 रुपये है।
 
बिना गूगल ऐप्स के बिक रहा मेट X - अमेरिका के बैन के बाद कंपनी इस फोन को गूगल ऐप्स के बिना बेंच रही है। इसका उपभोक्ताओं पर कुछ खास असर नहीं दिखाई दिया और मिनटों में फोन की सारी यूनिट्स सेल हो चुकी है।
 
इन खूबियों से लैस है फोन - यदि बात की जाए स्पेसिफिकेन्स की तो हुवावे मेट एक्स को ओपन करने पर इसमें 8 इंच का रैपअराउंड OLED टैबलेट डिस्प्ले दिखता है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन को बंद कर देने पर यह 6.6 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में बदल जाता है। फोल्ड करने पर स्मार्टफोन में 2480x1148 पिक्सल के साथ 6.6 इंच का मेन डिस्प्ले है। अनफोल्ड कंडीशन में इस स्मार्टफोन में आपको 8 इंच का मेन डिस्प्ले मिल रहा है, जिसका रेजॉलूशन 2480x2200 पिक्सल है। फोल्ड करने पर इसका रियर डिस्प्ले 6.4 इंच का हो जाता है। हुवावे के नए फोन में किरिन 980 चिपसेट का उपयोग किया गया है और ओएस के तौर पर इसमें ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर बेस्ड EMUI 9.1.1 आउट ऑफ द बॉक्स शामिल है।
 
55 वॉट फास्ट चार्जिंग - हुवावे मेट एक्स में 55 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के अलावा  4,500 mAh की बैटरी दी जा रही है। फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में 40 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। फोन मौजूद इन ट्रिपल Leica कैमरा सेटअप का उपयोग सेकंडरी डिस्प्ले की मदद से सेल्फी क्लिक करने के लिए भी किया जा रहा है।
 

सैमसंग के इन फोन्स पर मिल रहा 55 फीसदी डिस्काउंट, जाने पूरा ऑफर

Samsung Galaxy M10s : इन दमदार फीचर से होगा लेस , जानिए पूरी डिटेल्स

Moto Razr में फ्लिप स्क्रीन के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

 

Related News