हॉनर 9 स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में तीन वेरिएंट के साथ लांच किया. कंपनी ने यूजर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तीन वेरिएंट क्रमश: 4जीबी, 6 जीबी और 6 जीबी/ 128 इनबिल्ट स्मार्टफोन के साथ मार्केट में उतारा. हॉनर 9 स्मार्टफोन में यूजर के लिये 5.5 इंच का एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले,किरिन 960 प्रोसेसर के साथ 2.4 गीगाहर्ट्ज पर आधारित है. ड्यूल सिम वाला यह स्मार्टफोन हुवावे एमएमयूआई 5.1 के साथ एंड्राइड 7.0 नुगट पर कार्य करता है. स्मार्टफोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी है. स्मार्टफोन में सभी जरुरी कनेक्टिविटी फीचर जैसे ब्लूटूथ,वाई-फाई,एनएफसी,जीपीएस/ए-जीपीएस,3जी, 4जी वीओएलटीए और जीपीआरएस जैसे फीचर दिए है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को एम्बर गोल्ड,ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद पायेगा. भारत में इस स्मार्टफोन के आने पर अभी जानकारी नहीं दी है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. Canon EOS 6D Mark II DSLR कैमरा लांच हुआ, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानिए अब बनाये खुद को फिट Ambrane के नये फिटनेस डिवाइस AFB 11 Moto G5S Plus की नयी जानकारी लॉन्चिंग से पहले सामने आयी ! Meizu Pro7 का टीजर आया सामने हुए स्पेसिफिकेशन के खुलासे