चीनी मार्केट में Huawei Nova 5 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज के तहत Huawei Nova 5, Nova 5 Pro और Nova 5i को पेश किया गया है. इन फोन्स को लॉन्च करने के साथ-साथ कंपनी ने हाइसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर से भी पर्दा उठाया है. यही प्रोसेसर Huawei Nova 5 में भी दिया गया है. इस प्रोसेसर के लिए 7एनएम प्रोसेस का इस्तेमाल किया गया है. Nova 5 सीरीज के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बताया कि उसने 30 मई तक मार्केट में 100 मिलियन स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराए हैं. Belkin का चार्जर मात्र 30 मिनट में फोन की 50 % बैटरी करेंगा चार्ज अगर बता करें Huawei Nova 5, Nova 5 Pro और Nova 5i की कीमत के बारें में Nova 5 Pro की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 30,100 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 चीनी युआन यानी करीब 34,100 रुपये है. इसे ब्राइट ब्लैक, मिडसमर पर्पल, कोरल ऑरेंज और फॉरेस्ट ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. Huawei Nova 5 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी करीब 28,100 रुपये है. ब्राइट ब्लैक, मिडसमर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर वेरिएंट में कंपनी ने इस फोन को उपलब्ध कराया है. इस Macbook Pro की बैटरी में लग सकती है आग आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Honor Nova 5i की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 20,100 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की है. वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2199 चीनी युआन यानी करीब 22,100 रुपये है. इसे मैजिक नाइट ब्लैक, हनी रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा. इन तीनों फोन्स को भारत में कब उपलब्ध कराया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. इनमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्पले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है. इनका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. Nova 5 को ऑक्टा-कोर किरिन 810 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. साथ ही, Nova 5 Pro को ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. Google के सर्च रिजल्ट को आसानी से किसी से भी कर पाएंगे शेयर, पढ़े रिपोर्ट ये शानदार स्मार्टफोन है क्रेडिट कार्ड की साइज का, जानिए खासियत PUBG Lite का प्री-रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, ये है ऑफर