लॉन्चिंग डेट फाइनल, इस दिन भारत में आएगा Huawei P Smart (2019)

 

हाल ही में हुवावे ने अपना शानदार स्मार्टफोन Huawei P Smart (2019) लॉन्च किया था, वहीं अब इस स्मार्टफोन के भारत में आने को लेकर भी रास्ता साफ़ हो गया है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, भारत में यह फ़ोन कंपनी 20 जनवरी 2019 को पेश करेगी. जबकि फोन 20 फरवरी 2019 से यूरोप में ऑफलाइन और ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. 

अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह फ़ोन ग्रेडिएंट बैक पैनल के साथ मिलेगा. वहीं इस फ़ोन की कीमत पर नजर डालें तो आपको यह फ़ोन महज 249 यूरो यानी लगभग 20,000 रुपये में मिल जाएगा. साथ ही कहा जा रहा हैं कि इसका मुकाबला बाजार में प्रत्यक्ष रूप से शाओमी के पोको f1 स्मार्टफोन से होगा. 

Huawei P Smart (2019) स्पेसिफिकेशन

इस दमदार फ़ोन में आपको कई सारे स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे. हुआवे पी स्मार्ट (2019) में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) फुलव्यू टीएफटी एलसीडी ड्यूड्रॉप डिस्प्ले मौजूद है. जबकि इसमें आपको 2 एनएम प्रोसेस पर बना 2.2 गीगाहर्ट्ज हाइसिलिकॉन किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम मिलेंगी. फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. साथ ही फ्रंट में प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. वहीं इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो और जीपीएस शामिल किया गया हैं. 

साल 2019 में इस तरह धूम मचाएगी Apple, इस अंदाज में पेश हो सकता है नया iPhone

Mi ने घटाई अपनी तीन TV की कीमत, 2 हजार रु तक का फायदा

दमदार अंदाज में आया Huawei Y7 Pro 2019, हिलाकर रख देंगे ये फीचर

नए साल पर जियो दे सकता है यूजर को बड़ा झटका

Related News