इस फेस्टिव सीजन में इ-कॉमर्स कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को लुभाने का कोई भी मौका नही छोड़ने वाली है. आपको बता दें कि इस त्यौहार के सीजन में अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों एक सेल की शुरुआत करने जा रही है. और दोनों ही कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पर भारी मात्रा में स्मार्टफोन पर छूट देने जा रही है. इस दौरान खबरें है कि करीब 62 फीसदी तक स्मार्टफोन पर कंपनियों ने छूट देने का मन बनाया है. बता दें कि दोनों कंपनियों की सेल 10 से लेकर 14 अक्टूबर तक चलेगी. तो चलिए जानते है दोनों कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले कुछ स्मार्टफोन पर बंपर छूट के बारे में... फ्लिपकार्ट पर भारी छूट में मिलने वाले स्मार्टफोन... mi mix 2... mi का यह फ़ोन 29,999 रुपये के बजाय 22,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं. यानी कि इस पर कुल 7,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा हैं. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 10 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगी. बता दें कि इस फोन का डिस्काउंटेड प्राइम 11 अक्टूबर से लागू होगा. रेडमी नोट 5 प्रो... रेडमी नोट 5 प्रो 2000 रुपये कम में खरीदने का मौका मिलेगा. बता दें कि इस फ़ोन की फ़िलहाल कीमत 14999 रु है. रेडमी नोट 5 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का तो दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. जबकि इसका सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. बता दें कि यह फोन 4 जीबी व 6 जीबी रैम वेरियंट में उपलब्ध है. SAMSUNG GALAXY S8... SAMSUNG GALAXY S8 पर 20,000 रुपए की छूट देने की घोषणा की गई है. फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत 49,000 रुपए है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि सैमसंग की फ्लैगशिप गैलेक्सी एस8 (64 जीबी) स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की इस सेल में 29,990 रुपये में उपलब्ध होगा. यानी कि कुल आपको 20 हजार रु का बम्पर फायदा मिलने वाला है. nokia 5.1 plus और nokia 6.1 plus... फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान Nokia 6.1 Plus को 14,999 रुपये में बेचा जाएगा और Nokia 5.1 Plus को 10,499 रुपये में. बता दें कि अभी नोकिया 6.1 प्लस की कीमत 15,999 रु है. वहीं Nokia 5.1 plus 10,999 रु में बिकता है. यानी कि इस सेल में nokia 6.1 प्लस 1 हजार रु तो 5.1 प्लस 500 रु कम दाम में आप अपना बना सकते हैं. अमेजन पर बंपर छूट में मिलने वाले स्मार्टफोन... Huawei P20 Pro... ऑनर की सब ब्रांड हुआवे के इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट देने जा रही है. यूजर्स को इस स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये तक का भारी भरकम डिस्काउंट मिलेगा. आपको बता दें कि हुआवे के तीन रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन को इसी साल 69,999 रुपये की कीमत में उतारा था, जहां अब इस सेल में यह फ़ोन महज 59,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस फोन की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ दिया जा रहा है. OnePlus 6... जहां एक ओर oneplus 6t के आने की धूम मचे हुई हैं, तो वहीं दूसरी ओर oneplus 6 पर मिलने वाले डिस्काउंट ने भी लोगों का ध्यान खींच लिआ हैं. खबरों की माने तो आज से इस फ़ोन पर अमेजन पर करीब 5 हजार रु की छूट मिलेगी. बता दें कि OnePlus 6 की कीमत 34,999 रुपये हैं लेकिन इसे आप महज 29,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. फोन पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी.इसके अलावा कंपनी फोन खरीदने पर नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी मिलेगी. यह भी पढ़ें... amazon के साथ जुड़ेंगे एक लाख हाथ, 50 हजार पदों पर नौकरी, अभी पढ़ें पूरी खबर Blackberry की इस दमदार फ़ोन के साथ जोरदार वापसी, फीचर्स से रह जाएंगे आप हैरान 40 हजार के फ़ोन को लेकर यूजर्स पर छाया पागलपन, लॉन्चिंग से पहले कवर की प्री-ऑर्डर बुकिंग JIO,VODA ,IDEA सब हो गए खामोश, यूजर्स के लिए एयरटेल ने कर दिया सब कुछ फ्री कभी हैंग नही होगा VIVO का यह दमदार फ़ोन, मिल रहा है 5 हजार रु का भारी डिस्काउंट