पिछले साल हुवावे ने बेचे 15.3 करोड़ स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने पिछले साल यानी 2017 में कुल 15.3 करोड़ स्मार्टफोन बेंचे. इसी के साथ कंपनी ने साल-दर-साल के आधार पर 31.9 फीसदी की वृद्धि दर हासिल करते हुए कुल 36.4 अरब डॉलर का राजस्व कमाया. मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट की मार्केट मॉनिटर सर्विस की ताजा रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. कंपनी ने शुक्रवार को अपने एक बयां में कहा कि, 'उपभोक्ता व्यवसाय में हुवावे और ऑनर तेजी से आगे बढ़ रही है, और संबंधित बाजारों में उनकी बिक्री में तेज वृद्धि दर्ज की गई है.'

वहीँ इस मौके पर कंपनी के काउंटरपॉइंट ने कहा कि, 'हुवावे ने 2017 की अंतिम तिमाही में चीनी स्मार्टफोन बाजार में प्रमुख स्थान हासिल किया और पूरे साल के दौरान साल-दर-साल आधार पर 19 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की. इससे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड को स्मार्टफोन बाजार की 19 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली.'

गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में अपने पी सीरीज के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच किया है. पेरिस में आयोजित किये गए एक इवेंट में कंपनी ने 'P20' और 'P20 प्रो' स्मार्टफोन लांच किया था. 'P20'स्मार्टफोन में 5.8 इंच की डिस्प्ले के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जबकि 'P20 प्रो' स्मार्टफोन 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है. इस हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा पेश किया गया है. 

 

भारत में लॉन्च हुआ यह ‘हीरो’ कैमरा

रिलायंस जियो का एक और धमाका

शाओमी ने लांच किए 'Mi AI मिनी' स्पीकर्स

 

Related News