Huawei ने अपने एंट्री लेवल पर स्मार्टफोन Y5 2017 लांच किया है, इस स्मार्टफोन में 5 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ, 1280x720 रेसोलुशन वाला HD डिस्प्ले लगाया है. Huawei Y5 2017 में फोटोग्राफी के शौक को भी ध्यान में रखा गया है, ड्यूल रियल फ़्लैश f/2.o अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल है,फ्रंट में 84 डिग्री वाइड एंगल वाला 5 मेगापिक्सल है. स्मार्टफोन के प्रोसेसर में 1.4GHz स्पीड वाला क्वॉड कोर MT6737T प्रोसेसर, 2GB रैम के साथ इंटरनल में 16GB स्टोरेज दिया है. अगर SD कार्ड का उपयोग करेंगे तो 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. Huawei Y5 2017 में बैटरी क्षमता 3000mAh है. एंड्राइड का लेटेस्ट वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. पावर सेविंग के अलावा जीपीएस,AGPS और Glonass सपोर्ट मौजूद है. कनेक्टिविटी में Wi-Fi 802 .11b /g /n ,2.4GHz +ब्लूटूथ 4.0 मौजूद है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 30 मिनट में फुल चार्ज कर देगी यह Smart Watch? Nokia 9 में ये हो सकते है फ़ीचर चार कैमरो वाला स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च Xolo Era 2X स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट