Hughes कम्युनिकेशन और भारती एयरटेल ने इंडियन मार्केट में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए साझेदारी कर ली है। एयरटेल जहां देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, वहीं HUGHES को सैटेलाइट कम्युनिकेशन और मल्टी ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी में 50 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है। HUGHE की पैरेंट कंपनी HCIPL इंटरप्राइजेज नेटवर्क के लिए वेरी स्मॉल अपर्चर टर्मिनल (VSAT) का इस्तेमाल करती है जो कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी पर बनाया गया है। इस साझेदारी पर HCIPL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पार्थो बनर्जी ने इस बारें में बोला है कि, 'हम इस साझेदारी को लेकर बहुत खुश हैं। यह साझेदारी बिजनेस और सरकारी ग्राहकों के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी की बढ़ने वाली मांग को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने वाली है।' वहीं AIRTEL बिजनेस के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चितकारा ने बोला है कि 'हम एयरटेल में एक एकीकृत समाधान पोर्टफोलियो के माध्यम से अपने ग्राहकों की डिजिटल परिवर्तन को सपोर्ट कर रहे है। एयरटेल और ह्यूजेस की साझेदारी ग्राहकों को अगली पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी तक पहुंचाएगी जो इंटरप्राइज ग्रेड सिक्योरिटी और सर्विस के लिए प्रतिबद्ध है।' कंपनी के एक बयान के अनुसार Airtel VSAT के ग्राहकों का आंकड़ा 2,00,000 से भी अधिक हो चुका है। Airtel फिलहाल देश की सबसे बड़ी सैटेलाइट सर्विस प्रदाता ऑपरेटर है। HCIPL एयरटेल को ब्रॉडबैंड नेटवर्क, सॉल्यूशन और सर्विस देती है। सीधे शब्दों में कहें तो एयरटेल के VSAT के ग्राहकों को HCIPL ही मैनेज करने का काम करती है। VSAT की सर्विस बैंक, एरोनॉटिकल, छोटे से मध्यम आकार के व्यवसायों, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सरकारी कार्यालयों और निजी व्यवसायों के लिए है। जल्द आपको मिलने वाली है Nasal Vaccine, जानिए कैसे काम करता है 'नाक का टीका' ? कोरोना से जंग में भारत का एक और बड़ा कदम, नेज़ल वैक्सीन के ट्रायल को मिली मंजूरी आज ही जीते 15 हजार का आकर्षक इनाम