व्यापारियों की मदद करेंगे 100 GST क्लीनिक

नई दिल्ली : एक जुलाई से देश में नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को शुरू करने की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है . वहीं जीएसटी के विरोध के स्वर भी उभरने लगे हैं.व्यापारियों द्वारा 30 जून को भारत बंद को लेकर लामबंद हो रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि छोटे व्यापारियों का संगठन कैट देशभर में 100 जीएसटी क्लीनिकों के जरिए व्यापारियों की मदद करेगा.

बता दें कि कैट के बयान के अनुसार एचडीएफसी बैंक, टैली सॉल्युशंस और मास्टरकार्ड द्वारा मिलकर यह काम किया जा रहा है. दरअसल इनका लक्ष्य करीब छह करोड़ व्यापारियों तक पहुंच बनाने का है. कैट के अनुसार एक जुलाई से इसका पहला चरण शुरु होगा जिसमें व्यापारी वर्ग को इस नई व्यवस्था को आसानी से अपनाने में यह मदद देगा.

गौरतलब है कि मोदी सरकार 1 जुलाई से  देश भर में GST लागू करने जा रही रही है. इसके लागू होते ही सरकार का एक राष्ट्र, एक कर का सपना पूरा हो जाएगा.इस नई कर व्यवस्था को लागू करने के लिए 30 जून को आधी रात में संसद का विशेष सत्र का आहूत किया गया है जिसमें GST को लागू किया जाएगा.

यह भी देखें

GST की वजह से बढ़ जाएंगे ट्रैक्टरों के दाम

कांग्रेस की बिग-बी संग GST पर मान मन्नौवल...

 

Related News