जल्द करें अपने गूगल क्रोम को अपडेट, वरना....

इंडिया गवर्नमेंट के आईटी मंत्रालय के अंतर्गत  कार्य करने वाली संस्था इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Google Chrome यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी कर दी है. कई टेक और न्यूज़ वेबसाइट्स ने भी Google Chrome के लिए ऐसी चेतावनी देना शुरू कर दी है कि यूज़र्स जल्दी ही अपने Google Chrome को अपडेट कर लें. टेक दिग्गज Google के ब्राउज़र के लिए ये चेतावनी तब देखने को मिली जब उसके ब्राउज़र में खामी दिखाई दी है. इससे खामी के चलते कहीं दूर बैठा इंसान आपके ब्राउज़र से आपकी पर्सनल जानकारी हासिल कर सकते है. तो आइए बताते है इस चेतावनी के बारे में…

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) द्वारा जारी कि गई चेतावनी में  बोला  गया है कि ‘Google Chrome browser में कई कमजोरियां पाई गई हैं, जिनका लाभ किसी रिमोट अटैकर द्वारा लक्षित सिस्टम पर अपने मन से कोई भी प्रोग्राम के द्वारा कंप्यूटर को हैक कर सकते है. जिसके अतिरिक्त हैकर आपके पर्सनल इनफार्मेशन के अतिरिक्त जासूसी के लिए प्रयुक्त होने वाला मैलवेयर भी आपके कंप्यूटर पर इनस्टॉल  कर लेगा.’

Google ने क्या कदम उठाया: टेक दिग्गज Google ने इस मुद्दे पर तेजी से कार्रवाई करते हुए बोला है कि उसने इन खामियों को ठीक करने के लिए एक अपडेट पहले ही जारी किया जा चुका है. गवर्नमेंट के साथ-साथ Google ने  उपभोक्ता से नए सॉफ्टवेयर अपडेट को इनस्टॉल करने की अपील की है. टेक दिग्गज ने बोला है कि लेटेस्ट अपडेट में 22 सेफ्टी फिक्स शामिल हैं, जिनमें से ज़्यादातर ‘एक्सटर्नल रिसर्चर’ द्वारा हाइलाइट किए गए थे.

कैसे करे अपने chrome browser को अपडेट: ब्राउज़र के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के लिए क्रोम यूज़र्स को स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर अपडेट का ऑप्शन दिया जाने वाला है. उन्हें नेक्स्ट वर्जन में अपग्रेड करने के लिए बस ‘अपडेट’ बटन पर क्लिक करना पड़ेगा. इसमें सिर्फ कुछ सेकेंड लगेंगे. तो आप किसी प्रतीक्षा कर रहे हैं? अपने सिस्टम पर क्रोम को अपडेट कीजिए और अपने सिस्टम को अभी सुरक्षित करें.

इंडिगो की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु डायवर्ट किया गया

एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए लांच होगा डिटेक्टर ऐप, जानिए क्या है खासियत

आप भी हो जाएं तैयार बस इन प्रश्नों का दें जवाब और जीते 30 हजार

Related News